- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की गहलोत सरकार ने मेवाड़ में भगवा झंडा फहराने पर अगले 2 माह तक रोक लगा दी है। साथ ही उदयपुर में धारा 144 लगी हुई जिसके बाद से राजस्थान बीजेपी के नेता कांग्रेस पर हमलावर हो गए है। इधर राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा की राजस्थान में नहीं तो क्या तालिबान में भगवा फहराएंगे।
वही कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर हमला किया और कहा कि भाजपा चुनावी साल में वोट की फ़सल काटने के लिए राजनीती कर दंगे भड़काने की साजिश कर रही है.
इतना ही नहीं राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की हनुमान जयंती से पहले जो आदेश निकाले है, यह केवल उदयपुर ही नहीं, राजस्थान के तमाम लोगों की धार्मिक आस्था पर सीधा हमला है।