Rajasthan: जयपुर में हुए हादसे के बाद राजस्थान सरकार चलाएगी अब ये अभियान, सीएम ने इन लोगों पर कार्रवाई करने के भी दे दिए हैं निर्देश

Hanuman | Saturday, 21 Dec 2024 08:09:25 AM
Rajasthan: After the accident in Jaipur, Rajasthan government will now run this campaign, CM has also given instructions to take action against these people

जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को हुए बड़े हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने शुक्रवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अब प्रदेश में सडक़ दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाकर ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सीएम भजनलाल ने निर्देश दिए हैं कि सडक़ निर्माण और मरम्मत के कार्यों में निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि सडक़ों के दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर इनका शीघ्र सुधार किया जाए ताकि वाहन दुर्घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को रोका जा सके। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अभियान के दौरान कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए और कामों को निर्धारित अवधि में पूरा करवाया जाए। 
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में लगभग 2350 करोड़ की लागत से ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने का काम किया जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

एनएचएआई द्वारा 40 ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर इन्हें सुधारने का किया जा रहा है कार्य
आपको बता दें कि राजस्थान में एनएचएआई द्वारा 40 ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर 812.64 करोड़ रुपए की लागत से इन्हें सुधारने का कार्य किया जा रहा है, जिनमें से 13 का काम पूरा हो चुका है तथा शेष का प्रक्रियाधीन है।

इसी प्रकार, प्रदेश में एनएचएआई 821.51 करोड़ की लागत से 37 अन्य चिन्हित ब्लैक स्पॉट को सुधारने के कार्य भी शीघ्र शुरू करने जा रहा है। प्रदेश में एनएच द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ लगभग 650 करोड़ की लागत से 176 ब्लैक स्पॉटस को सुधारने का काम किया जा रहा है। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा चिह्नित 117 ब्लैक स्पॉटस को 31 मार्च 2025 तक ठीक कर दिया जाएगा। 

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.