Rajasthan: सुलह के बाद सीएम अशोक गहलोत ने पायलट के लिए दिखाया बड़ा दिल, अब बोल दी यह बड़ी बात

Shivkishore | Wednesday, 31 May 2023 08:36:14 AM
Rajasthan: After reconciliation, CM Ashok Gehlot showed big heart for the pilot, now said this big thing

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच पार्टी आलाकमान ने सुलह तो करवादी लेकिन सुलह का फार्मूला क्या रहा ये अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन इसी बीच सीएम अशोक गहलोत ने सुलह के बाद चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सीएम गहलोत ने इस मामले में कहा कि पायलट पार्टी में हैं, तो मिलकर काम करेंगे। इसके साथ ही मीडिया ने सीएम से पूछा की पायलट का पार्टी में क्या रोल रहेगा, इसके जवाब में सीएम गहलोत ने कहा कि रोल की भूमिक हमारी नहीं होती है। हाईकमान की होती है। किसका रोल क्या रहेगा।

इस मामले में सीएम गहलोत ने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि मेरे लिए अब पद मायने नहीं रखता। तीन बार मुख्यमंत्री बना हूं। तीन बार केंद्रीय मंत्री बनना भी मायने रखता है। मुझे सबकुछ पार्टी ने दिया है। सोनिया ने और राहुल गांधी ने मुझ पर विश्वास किया है। आज मेरी ड्यूटी बनती है कि मैं वे काम करूं जिसे हाईकमान चाहे। 

pc- navbharat



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.