Rajasthan: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को धमकी मिलने के बाद सीएम भजनलाल ने उठा लिया है ये बड़ा कदम, अब सभी जेलों में चलाया जाएगा ये अभियान 

Hanuman | Friday, 28 Mar 2025 08:01:47 AM
Rajasthan: After Deputy Chief Minister Premchand Bairwa received threats, CM Bhajanlal has taken this big step, now this campaign will be run in all the jails

जयपुर। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जयपुर सेंट्रल जेल से धमकी मिलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है।  सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर गृह विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जेल विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि जेल परिसर में अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन इस्तेमाल की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए प्रदेश की सभी जेलों में पुलिस और मजिस्ट्रेट द्वारा नियमित एवं औचक तलाशी अभियान चलाया जाए।

सीएम ने इस दौरान बोल दिया कि जेलों में अवांछित सामग्री मिलने पर संबंधित जेल प्रशासन के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। ऐसे प्रकरणों में एफआईआर दर्ज कर जेल में अवैध सामग्री पहुंचाने वाले नेटवर्क में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शमा्र ने प्रदेश की जेलों में आवश्यकता अनुरूप सीसीटीवी कैमरों की संख्या में वृद्धि करते हुए जेल परिसर में निगरानी व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। 

सीएम ने जेल परिसर में तैनात कार्मिकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले गैजेट्स को भी परिसर से बाहर रखवाए जाने की व्यवस्था करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि कार्मिकों को कार्यव्यवस्था के अनुसार समय-समय पर बदला भी जाए। उन्होंने चालानी गाडऱ्ों को भी समय-समय पर बदलने के निर्देश दिए।

उच्च अधिकारियों को सीएम ने दिए ये निर्देश भी
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस बैठक में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को प्रदेश की जिन जेलों का स्थान परिवर्तन किया जाना है, उनके लिए शीघ्र कार्ययोजना बनाई जाने के निर्देश भी दिए। 

PC:  dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.