Rajasthan: अशोक गहलोत के बाद अब Tika Ram Jully ने भी बोल दी है ये बात 

Hanuman | Thursday, 12 Sep 2024 01:08:06 PM
Rajasthan: After Ashok Gehlot, now Tika Ram Jully has also said this

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान की भजनलाल सरकार से एक बार फिर से प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की है। 

कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि प्रदेश में परिस्थितिवश बंद किए छात्र संघ चुनावों को लेकर कांग्रेस अपना पक्ष बिलकुल स्पष्ट कर चुकी है और हम पूर्ण तय छात्रसंघ चुनावों को करवाने के पक्ष में खड़े है।

प्रदेश के कोने-कोने से छात्र नेताओं की लड़ाई में विभिन्न तरीकों से आने वाली मांगों के आधार पर मुख्यमंत्री जी एवं भाजपा सरकार छात्रसंघ चुनाव को वापस बहाल करें, जिससे राजनीति की पहली सोपान पर गरीब किसान का बेटा-बेटी भी शामिल हो सके।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी भजनलाल सरकार से प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग कर चुके हैं। इस संबंध में अभी तक भाजपा सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

PC:  rajasthantak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.