- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को दिन बड़ा रहा। ऐसा इसलिए की एक तो राजस्थान देश में स्वाथ्य का अधिकार पाने वाला पहला राज्य बन गया। इसकां लेकर विधानसभा में बिल पारित हो गया। इसके साथ ही विधानसभा में राजस्थान एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बिल भी ध्वनिमत तरीके से पास हो गया। ऐसे में ये दोनों बिल विधानसभा में कल पारित हो गये।
इस बिल के पास होने के साथ ही पिछले 1 महीने से कार्यों का बहिष्कार कर रहे अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। बिल पास होने के साथ ही अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर और मिठाइयां खिलाकर खुशी व्यक्त की। आपकों बता दें की थाने में हुई वकील की पिटाई के विरोध में पिछले 1 महीने से एडवोकेट एसोसिएशन हड़ताल पर चल रहा था।
इस बिल के पास होने के साथ ही राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने कहा की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिवक्ताओं से जो वादा किया था, उसे पूरा करते हुए विधानसभा से बिल पास करवा दिया है। इसके साथ ही देश भर में राजस्थान पहला प्रदेश बन गया जहां एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया गया है।