- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों (झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी) के उपचुनाव के परिणाम का सभी को इंतजार है। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ ही प्रदेश की इन सात सीटों का चुनाव परिणाम भी शनिवार को ही घोषित किया जाएगा। 7 जिला मुख्यालयों झुंझुनू, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर व डूंगरपुर पर शनिवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।
चुनाव परिणाम से पहले ही हार-जीत के कयासों का बाजार जोरदार गर्म हो चुका है। परिणाम से पहले ही फलोदी सट्टा बाजार की ओर से अनुमान जताया गया है। फलोदी सट्टा बाजार सटोरियों ने राजस्थान की सात सीटों उपचुनाव में बीजेपी को 4 से 5 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया है। फलोदी सट्टा बाजार ने कांग्रेस और अन्य दल को एक-एक सीट पर जीत मिलने का अनुमान जताया है।
हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को लग सकता है झटका
फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को झटका लग सकता है। यहां पर बीजेपी का आरएलपी से कड़ा मुकाबला है। फलोदी सट्टा बाजार के सटोरियों का आंकलन ज्यादातर समय ही सही साबित होता है।
महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने का अनुमान
फलोदी सट्टा बाजार की ओर से महाराष्ट्र चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने का अनुमान जताया है। वहीं झारखंड में भी भाजपा को जीत मिल सकती है। अब चुनाव परिणाम से ही पता चलेगा कि राजस्थान की सात में किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी।
PC: indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें