- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने है और उसकों लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस तैयारी में आम आदम पार्टी भी कहा पीछे रहने वाली है। जानकारी के अनुसार आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जयपुर से चुनावी अभियान की शुरूआत करने जा रहे है।
जानकारी के अनुसार पार्टी सोमवार से अपना चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगी। इस चुनावी अभियान की शुरुआत राजधानी जयपुर से हो रही है। दोनों नेता सोमवार को जयपुर में तिरंगा यात्रा निकालेंगे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
आपकों बता दें की वैसे चुनावों में अभी लगभग छह महीने का समय है, लेकिन आप ने प्रदेश की मौजूदा सरकार पर अभी से आरोप लगाना शुरू कर दिया है। राज्य में बेरोजगारी, पेपर लीक, वीरांगनाओं के मामले पर केजरीवाल और भगवंत मान मुद्दों को उठा सकते है। आपकों बता दें की 2018 के विधानसभा चुनावों में भी आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा था लेकिन पार्टी को भारी निराशा हाथ लगी थी।