- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार को होना है। मतदान के एक दिन पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। उपचुनाव से पहले मंगलवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के संदर्भ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जयपुर स्थित होटल आईटीसी राजपूताना में आईटी और स्टार्टअप प्री-समिट का आयोजन किया जाएगा।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और भारतीय उद्योग परिसंघ के तत्वावधान में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की उपस्थिति में आयोजित होने वाले इस प्री-समिट में तकनीक एवं नवाचार के क्षेत्र में निवेश करारों (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। इसके साथ ही डिजिटल राजस्थान यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और स्टार्टअप्स को फंडिंग चेक वितरण भी किया जाएगा।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की शासन सचिव अर्चना सिंह ने इस बताया की जानकारी दी है। उन्होंने जानकारी कि प्री-समिट में राजस्थान में डिजिटल परिवर्तन की संभावनाओं, आमजन को प्रदान की जा रही डिजिटल सेवाओं और भविष्य में डिजिटल तकनीकों के माध्यम से राज्य के विकास को गति देने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी, नवाचार और ई-गवर्नेंस जैसे क्षेत्रों में उभरते अवसरों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा।
दो सत्रों में होगा इस कार्यक्रम का आयोजन
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की शासन सचिव अर्चना सिंह ने इस बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में होगा। अर्चना सिंह ने इस बताया कि पहले सत्र में बिल्डिंग राजस्थान एज एन आईटी एंड इनोवेशन हब विषय पर तकनीकी विशेषज्ञ विचार—विमर्श करेंगे। दूसरे सत्र में गिरनार सॉफ्टवेयर (कारदेखो) के सह-संस्थापक अनुराग जैन, प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी और एनवीडिया के निदेशक, दक्षिण एशिया श्री गणेश महाबाला भी उपस्थित जन को संबोधित करेंगे।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें