- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 12वीं और 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी होने के बाद आज 5वीं और 8वीं बोर्ड का नतीजा भी घोषित कर दिया गया है। शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल द्वारा आज दोनों बोर्डों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। इस बार पांचवी कक्षा में 97.06 और आठवीं कक्षा में 95.72 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के अनुसार, इस बार 5वीं कक्षा की परीक्षा में 14 लाख 37 हजार और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 12 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। सीताराम जाट के ने बताया का राजस्थान शाला दर्पण की ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in result पर जाकर विद्यार्थी अपना परिणाम देख सकते हैं।
विद्यार्थी अपने रोल नंबर, जन्म तिथि और जिले का नाम डालकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इन जानकारियों को भरने के बाद अंकतालिका खुलकर सामने आएगी। आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड 5वीं परीक्षा में पिछले साल कुल 97.30 फीसदी बच्चे पास हुए थे।
PC: timesnowhindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें