पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी को मांगनी चाहिए पूरे देश से माफी: Rajendra Rathore

Hanuman | Wednesday, 22 Nov 2023 09:14:23 AM
Rahul Gandhi should apologize to the entire country for his comment on PM Modi: Rajendra Rathore

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी को अभद्र टिप्पणी अत्यंत शर्मनाक और अशोभनीय करार दिया है।

भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने इस संबंध में ट्वीट किया कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी अत्यंत शर्मनाक और अशोभनीय है। साथ ही यह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों का भी अपमान हैं। यह टिप्पणी ओछी सोच और उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाती है। इसके लिए उन्हें पूरे देश से माफी मांगी चाहिए।

गौरतलब है  कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजस्थान के जालौर में हुई जनसभा में आईसीसी वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की हार को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि अच्छा भला वहां हमारे लडक़े वहां विश्व कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया।

PC:  twitter



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.