- SHARE
-
अमृतसर। पंजाब में अमृतसर में पिछले पांच दिनों में तीन धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिनकी गिरफ्तारी हुई उनकी पहचान आजाद वीर सिह, अमरीक सिह, साहिब सिह, हरजीत सिह और धर्मेंद्र सिह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आजाद और अमरीक आईईडी (विस्फोटक) बनाने में संलिप्त थे और अन्य तीन की भूमिका सामग्री मुहैया कराने की थी।
श्री यादव के साथ संवाददाता सम्मेलन में अमृतसर के पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिह भी मौजूद थे। श्री यादव ने बताया कि मामला एसपीजी की सहायता से सुलझाया गया और आगे की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की जाएएगी।उल्लेखनीय है कि शनिवार से लेकर पिछले पांच दिनों में तीन कम तीव्रता के धमाके अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हुए हैं। पहला धमाका शनिवार आधी रात को हुआ।
दूसरा धमाका सोमवार सुबह हुआ और तीसरा धमाका कल आधी रात के बाद हुआ। हालांकि इन धमाकों से कोई बहुत नुकसान नहीं हुआ। पहले धमाके में कुछ लोगों के मामूली रूप से घायल होने और आसपास के कुछ घरों की खिड़कियों के कांच टूटने की सूचना थी।
Pc:India News, Latest हिंदी समाचार, Breaking News in Hindi, Hindi News Awaz the voice