- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नई संसद के उद्घाटन को लेकर देशभर की लगभग सभी विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही है की इसका उद्घाटन राष्ट्रपति के हांथो किया जाए। लेकिन भाजपा ओर पीएम मोदी चाहते है की नई ससंद का उद्घाटन वो खुद करें। कांग्रेस समेत देशभर के 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की भी सोच रखी है।
इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन कराना संविधान के अनुरूप नहीं है। विपक्ष ने राष्ट्रपति के हाथों संसद भवन का उद्घाटन कराने की मांग की है। लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी पार्टी से ही उलट बयान दिया है। जहां पूरी कांग्रेस इसका विरोध कर रही है वो कृषणम मोदी का साथ दे रहे है।
उन्होंने कहा है कि देश की संसद का उद्घाटन भारत का प्रधानमंत्री नहीं तो क्या पाकिस्तान का प्रधानमंत्री करेगा। प्रमोद कृष्णम ने कहा, ’भारत की संसद भारत की धरोहर है भाजपा की नहीं। हिंदुस्तान की संसद का उद्घाटन हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नहीं करेगा, तो क्या पाकिस्तान का प्रधानमंत्री करेगा। आपको बता दें की प्रमोद कृष्णम कांग्रेस नेता सचिन पायलट के खास माने जाने है और वो उन्हें कई बार राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग भी कर चुके है।
pc- navbharat