- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री का सपना है की ’कोई भूखा न सोए’ इस मिशन तहत अब राजस्थान के गांव गांव में गहलोत सरकार इंदिरा रसोई की शुरुआत करने जा रही है। शहरों में तो पहले से ही लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। आपकों बता दें की गहलोत सरकार ने राजस्थान में इंदिरा रसोई की शुरुआत की थी। इसमें आमजन को 8 रुपए में बैठाकर खाना खिलाने की व्यवस्था है।
अब इसी मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण कस्बों में भी इसकी शुरुआत करने का निर्णय किया है। खबरों की माने तो राज्य के सभी 33 जिलों के एक हजार गांवों में ये रसोई शुरू की जाएंगी। इस रसोई की शुरूआत करने के लिए जो मापदंड तय किए जाएंगे वो गांव की जनसंख्या के हिसाब से तय किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से तैयार इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसमें 5 से 10 हजार की जनसंख्या वाले कस्बे में एक, 10 से 20 हजार की जनसंख्या वाले कस्बे में 2 और 20 हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले कस्बे में 3 रसोई खोली जाएगी।