- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए राजस्थान की राजधानी जयपुर के चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उधवानी का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है। नीरज उधवानी को बड़े भाई ने मुखाग्निी दी।
इससे पहले राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अनेक नेताओं ने 33 साल के उधवानी के घर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।
सभी ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस भी बंधाया। अंतिम संस्कार से पहले मॉडल टाउन स्थित घर पर नीरज उधवानी को बड़ी संख्या में लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जयपुर के नीरज उधवानी का निधन अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। आज उनके मॉडल टाउन स्थित निवास पर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। प्रभु पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान दें और परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे भी उपस्थित रहे।
अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले जयपुर निवासी नीरज उधवानी के निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिजनों को ढांढस बंधाया। नेता प्रतिपक्ष टीमाराम जूली ने एक्स के माध्यम से बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर के नीरज उधवानी के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

