- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से पुरानी पेंशन योजना को बंद नहीं किया जाएगा। इस बात के संकेत राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने दिए हैं।
प्रबोधक संघ के शिक्षकों की ओर से सोमवार को राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है। प्रबोधक संघ ने ज्ञापन के माध्यम से एनपीएस या यूपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को ही यथावत रखने की मांग की। संघ की ओर से मांग की गई है कि ओल्ड पेंशन स्कीम ही रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए हितकारी है, इस योजना को बंद नहीं किया जाए।
इस पर प्रदेश्श की भजनलाल सरकार के राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने प्रदेश में यूपीएस को यथावत जारी रखने का आश्वासन प्रबोधक संघ को दिया है। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि सीएम भजनलाल शर्मा और शिक्षामंत्री मदन दिलावर से भी मुलाकात कर प्रबोधकों की बाकी मांगों से अवगत करवाएंगे।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें