सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के रायपुर क्षेत्र में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पडऱी गांव निवासी श्यामलाल (55) कल शाम भैस चराने के बाद घर लौटते समय रास्ते मे बिहार सीमा पर अमहरा नदी पार कर रहा था। इस दौरान वह पानी के तेज बहाव में डूब गया और सभी भैंस घर चली गई।
भैसों के आने के काफी देर बाद भी वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन नदी में उसकी तलाश करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि रायपुर क्षेत्र के पड़वा नार के ग्रामीणों ने आज सुबह शव को नदी में पड़े देखा। शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।