- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कई खबरों को पोस्ट कर प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने प्रदेश की जनता से उपचुनाव में कांग्रेस को वोट देने की अपील की की है। टीकाराम जूली ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने ट्वीट किया कि नाकाम भाजपा सरकार का जनता को पैगाम, न रहें हमारे भरोसे, रखें ख़ुद ही ख़ुद का ध्यान। मेरे प्रिय प्रदेशवासियों भाजपा सरकार के 11 महीनो के कुशासन, अहंकार, तानाशाही, बेरोजगारी, महंगाई और संविधान विरोधी भाजपा सरकार को सबक सिखाने का समय आ गया है आने वाली 13 नवंबर को उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर प्रदेश की निकम्मी सरकार को सबक सिखाएं। टीमाराम जूली इन दिनों कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें