- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में अब अवैध कनेक्शनों को चिन्हित कर उन्हें काटा जाएगा और संबंधित व्यक्ति पर जुर्माने सहित अन्य सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को सीएम कार्यालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं।
इस बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर अवैध कनेक्शनों को चिन्हित कर उन्हें काटा जाए तथा संबंधित व्यक्ति पर जुर्माने सहित अन्य सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ऐसे अवैध कनेक्शनों के कारण वैध कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है और पानी की बर्बादी भी होती है। उन्होंने कहा कि पानी की प्रत्येक बूंद को सहेजना आज की जरूरत है। ऐसे में, राज्य सरकार नगरीय एवं औद्योगिक क्षेत्रों में सीईटी एवं एसटीपी का निर्माण एवं संचालन करवाकर पानी का मल्टीयूज कर रही है।
कामों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार की अमृत 2.0 योजना के तहत चल रहे कामों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। सीएम ने कहा कि विभाग द्वारा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर जल प्रबंधन को और प्रभावी बनाए। साथ ही, स्थानीय नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों की जल प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मल्टी स्टोरी इमारतों में जल कनेक्शन के लिए विस्तृत गाइडलाइन तैयार कर उचित कार्यवाही की जाए।
आमजन को नहीं हो परेशानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन एवं अमृत 2.0 सहित विभागीय योजनाओं के तहत पाइपलाइन बिछाने के कार्यों में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आमजन को इससे परेशानी न हो।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें