- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के 62वें प्रांतीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अब भर्तियों को बड़ा ऐलान किया है।
खबरों के अनुसार, अधिवेशन में सीएम भजनलाल शर्मा ने ऐलान कर दिया कि हम अब किसी भी विभाग में वैकेंसी खाली नहीं होने देंगे। उन्होंने इस संबंध में उच्याधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने सभी विभाग के उच्चाधिकारियों को बोल दिया कि वे कर्मचारी के रिटायरमेंट पर पद खाली होते ही लिस्ट तैयार करें और हर महीने भर्तियां निकालें।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐलान कर दिया कि प्रदेश में नौकरियों में बैकलॉग खत्म करने की दिशा में हमने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि इस साल 70 हजार भर्तियां प्रदेश सरकार की ओर से की जा रही है।
PC: twitter
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें