- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार में शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा उन्हें नमूना बनाए जाने को लेकर अब पलटवार किया है। आज बीकानेर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस पर अपनी प्रतिकिया देते हुए गोविंद सिंह डोटासरा पर जुबानी प्रहार किया है। मदद दिलावर ने इस दौरान बोल दिया कि जहां कांग्रेस ने राज्य में शिक्षा का बंटाधार किया, वहीं उसके प्रदेश अध्यक्ष अपनी जुबान से बंटाधार कर रहे हैं।
खबरों के अनुसार, भाजपा नेता मदन दिलावर ने इस दौरान बोल दिया कि बड़ी राशि लेकर पेपर आउट करवाएं, आतंकवादियों को सम्मान के नाम से बुलाएं, ऐसे नमूने हम नहीं बनेंगे। उन्होंने बोल दिया कि हम मिसाल पेश करने वाले नमूने बनेंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हाल ही में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को नमूना बताते हुए बोल दिया था कि मुख्यमंत्री से मैं कहना चाहता हूं कि इनकी एस्कॉर्ट बढ़ा दीजिए, नहीं तो कोई दुर्घटना न घट जाए। हमारे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। इस बयान के बाद मदन दिलावर ने गोविंद सिंह डोटासरा को जवाब दिया है।
PC: news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें