- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। समग्र शिक्षा के अंर्तगत करीब 1382 पदों के लिए के 24 जुलाई से 6 अगस्त तक ऑनलाइन इंटरव्यू होने के बावजूद परिणाम घोषित नहीं किए जाने को लेकर राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने आज इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में आज ट्वीट किया कि समग्र शिक्षा के अंर्तगत करीब 1382 पदों के लिए के 24 जुलाई से 6 अगस्त तक ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किए, लेकिन 3 महीने के बाद भी परिणाम जारी नहीं हुआ।
क्योंकि पर्ची सरकार के शिक्षा मंत्री रिजल्ट रोककर बैठे हैं। ताकि वो अपने चहेतों और आरएसएस के लोगों को इन पदों पर बैठाकर शिक्षा का बेड़ागर्क कर सकें। क्या मुख्यमंत्री जी... भ्रष्टाचार का अड्डा बनते शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर संज्ञान लेंगे?
PC: navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें