राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर अब सीएम Bhajanlal Sharma ने उठा लिया है ये कदम

Hanuman | Saturday, 09 Nov 2024 08:51:56 AM
Now CM Bhajanlal Sharma has taken this step regarding Rising Rajasthan Summit

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में औद्योगिक निवेश के अनुकूल वातावरण बनाया गया है, इससे प्रदेश की प्रगति, आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर विकसित होंगे। ये बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को माइंस एवं पेट्रोलियम विभाग के राइजिंग राजस्थान प्री समिट में कही है। इस दौरान 63 हजार 463 करोड़ रुपए के एमओयू हस्ताक्षरित और आदान प्रदान किए गए। 

इस अवसर पर सीएम भजन लाल शर्मा ने निवेशकों से आगामी 9,10,11 दिसंबर को आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट में अधिक से अधिक निवेश प्रस्ताव के साथ आगे का आह्वान करते हुए प्रदेश के विकास यात्रा में भागीदार बनने का आग्रह किया। 

इस दौरान भजनलाल शर्मा ने जापान और कोरिया यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि जापान के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे राजस्थान में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं इसी तरह से कोरिया की कोरियन स्टोन कंपनी सहित कंपनियों ने भी राजस्थान में निवेश में रुचि दिखाई है। मेरा आग्रह है कि राजस्थान में काम कर रही देशी विदेशी कंपनियां अपने मुनाफे को प्रदेश में ही औद्योगिक विकास के लिए निवेश करें ताकि प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर विकसित हो सके।

राज्य में सोना, चांदी, लेड, जिंक, मार्बल, ग्रेनाइट सहित विभिन्न खनिजों के विपुल भण्डार 
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य में सोना, चांदी, लेड, जिंक, मार्बल, ग्रेनाइट सहित विभिन्न खनिजों के विपुल भण्डार है। सीकर के रोहिल में यूरेनियम के खनन हेतु यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इण्डिया को एलओआई जारी किया गया है।  वहीं बाड़मेर, जालौर, नागौर आदि में दुर्लभतम खनिज रेयर अर्थ एलिमेंट के भण्डार मिले हैं। हमारी सरकार आरईई को बढ़ावा देने के लिए सेंटर फॉर एक्सिलेंस स्थापित करने जा रही है।

PC:  dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.