- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों अपने एक ट्वीट के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने 8 अप्रैल को ये ट्वीट किया था। इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई थी। विपक्ष के नेताओं ने भी इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
इस पर अब भीलवाड़ा के मांडलगढ़ दौर पर आए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की नाराजगी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राजे की बात का समर्थन किया है। भाजपा संसद ने इस दौरान बोल दिया कि वसुंधरा राजे ने कोई बात गलत नहीं कही है। अधिकारी लापरवाही करते हैं तो उन्हें फटकार लगानी पड़ती है। उन्होंने इस दौरान ये भी संकेत दे दयिा है कि गलती करने वाले अफसर पर गाज गिरेगी ही।
आपको बता दें कि राजे ने एक्स के माध्यम से कहा था कि प्रधानमंत्री जी ने 42 हजार करोड़ जल जीवन मिशन में दिए हैं। पाई-पाई का हिसाब दो कि झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या किया? पेयजल संकट निवारण के लिए हमारी सरकार तो पैसा दे रही है, लेकिन अफसर योजनाओं की सही क्रियान्विति नहीं कर रहे। इसलिए राजस्थान के लोग प्यास से व्याकुल है। यह तो अप्रेल का हाल है। जून-जुलाई में क्या होगा? अधीक्षण अभियंता सहित उपस्थित कोई भी अधिकारी मुझे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। लोगों के धैर्य की परीक्षा मत लीजिए। झालावाड़ में ऐसा हरगिज नहीं चलेगा।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें.