- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में राजस्थान की राजधानी जयपुर के भी चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं। मरने वाले लोग चौमूं और हरमाड़ा के निवासी हैं।
पांच जून को जम्मू कश्मीर में शिव खोड़ी में दर्शन करने के बाद लौटते समय इन लोगों पर आतंकी हमला हुआ था। जम्मू कश्मीर में आतंकियों के हमले में जान गंवाने वाले चौमूं निवासी मृतकों के परिजनों एवं क्षेत्रवासियों ने धरना दिया है। अब इनके समर्थन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी आ गए हैं।
उन्होंने मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं उचित मुआवजा दिए जाने की मांग राजस्थान की भजनलाल सरकार से की है। इस संबंध में उन्होंने एक्स के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में जान गंवाने वाले चौमूं (जयपुर) निवासी मृतकों के परिजन एवं क्षेत्रवासी धरने पर बैठे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग है कि मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं उचित मुआवजा दिया जायें।
PC: tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें