- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए हिंसक बयान का विरोध कर रहे प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को निंदनीय करार दिया है। अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान के लिए केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू से मांफी मांगने को कहा है।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में ट्वीट कर अपनी बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया कि केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए हिंसक बयान का विरोध कर रहे राजस्थान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी निंदनीय है।
लोकतंत्र में सुरक्षा दायरे का पालन करते हुए काले झंडे दिखाना, नारेबाजी करना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है। रवनीत बिट्टू को अपने बयान पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। आपको बता दें कि राहुल गांधी पर दिए बयान को लकर मोदी सरकार में मंत्री रवनीत बिट्टू कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर बने हुए हैं।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें