Rajasthan में अब बेरोजगार हो जाएंगे करीब 1000 युवा, भजनलाल सरकार ने जारी कर दिए हैं ये आदेश

Samachar Jagat | Tuesday, 18 Jun 2024 02:52:43 PM
Now about 1000 youth will become unemployed in Rajasthan, Bhajanlal government has issued this order

जयपुर। राजस्थान में अगले महीने से करीब 1000 युवा बेरोजगार हो जाएंगे। राजस्थान सरकार की ओर से इनकी सेवाएं समाप्त करने के संबंध में आदेश जारी किए है। खबरों के अनुसार, राजस्थान के पंचायत राज विभाग के अधीन लगे कर्मचारियों (मानव संसाधन) की सेवाएं इसी महीने की 30 तारीख को समाप्त हो जाएंगी।

इससे प्रदेश में करीब 1000 युवा बेरोजगार हो जाएंगे। इस युवाओं की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय मनरेगा में सोशल ऑडिट के साथ-साथ सरकार की योजनाओं का प्रचार- प्रसार करने के लिए की गई थी।

पंचायत राज विभाग के शासन सचिव रवि जैन की ओर से इन युवाओं को सेवाओं को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की अेर से राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर मनरेगा में सोशल ऑडिट सहित अन्य काम करने के लिए लोगों की संविदा पर भर्ती की गई थी। गौरतलब है कि इससे पहले भजनलाल सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्र योजना को बंद कर दिया था, जिससे पांच हजार युवाओं की नौकरी चली गई थी। 

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.