- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से इस वर्ष 1 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्तियों को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने अब एक बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को सीएम कार्यालय में विभिन्न विभागों में भर्तियों की स्थिति के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भर्तियों की प्रगति की नियमित अंतराल पर समीक्षा के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी बनाने के निर्देश दिया है।
इस दौरान उन्होंने कहा यह कमेटी भर्तियों में आने वाली व्यवहारिक बाधाओं को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देने और नियमित मॉनिटरिंग का कार्य करेगी। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि भर्ती एजेंसियां भर्ती प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के लिए कम पदों की भर्तियों को एकसाथ आयोजित करने पर भी विचार करे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष 1 लाख सरकारी नौकरियां देकर युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें