Rajasthan में अब हर महीने होंगी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने किया ऐसा

Hanuman | Tuesday, 10 Sep 2024 02:33:48 PM
Now 10th and 12th exams will be held every month in Rajasthan, Education Minister did this

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अब एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश में अब विद्यार्थी हर महीने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे पाएंगे। अब प्रदेश में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की ओर से ऑन डिमांड एग्जाम की व्यवस्था की जाएगी।

इसके तहत अगर किसी कक्षा में कम से कम 10 विद्यार्थी भी एक साथ परीक्षा देने को तैयार होते हैं तो ओपन स्कूल की ओर से परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। इस प्रकार का प्रयोग करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य होगा। अभी तक केवल एनआईओएस ने ही ऐसी व्यवस्था की है। इसके लिए सॉफ्टवेयर का विकास किया जाएगा। 

 माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस बत की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दो अलग-अलग सॉफ्टवेयर तैयार किए जाएंगे। सॉफ्टवेयर तैयार होने पर हम मंत्री महोदय से इसकी लॉन्चिंग करवा देंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के 10वीं और 12वीं का परिणाम भी घोषित कर दिया है। मार्च- मई 2024 में आयोजित 10वीं का परीक्षा परिणाम 80.33 फीसदी और 12वीं का 63 फीसदी रहा है। 

PC:  dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.