Noida: पैसों की चोरी को लेकर हुए झगड़े में युवक की मौत

varsha | Monday, 15 May 2023 10:37:47 AM
Noida: Youth dies in fight over money theft

नोएडा। थाना फ़ेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाले दो युवकों के बीच बीती रात हुए झगड़े में एक ने दूसरे पर कथित रूप से चारपाई के पाए से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस उपायुक्त (जोन द्बितीय) राम बदन सिह ने बताया कि रविवार की देर रात को पुलिस को घटना की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि शिवम और रोहित रिश्तेदार थे और कुछ समय पहले तक साथ रहते थे। अधिकारी के अनुसार शिवम की शादी होने के बाद दोनों अलग रहने लगे थे।अधिकारी के अनुसार कल रात दोनों के बीच शिवम के पैसों की चोरी को लेकर झगड़ा हो गया जिसका आरोप वह रोहित पर लगा रहा था। सिह के अनुसार इसी बात को लेकर हुए झगड़े में रोहित ने चारपाई के पाए से शिवम पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि सिर में चोट लगने से शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। सिह ने बताया कि मृतक के भाई रामकुमार की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चारपाई का पाया भी बरामद हुआ है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। 

Pc:Medical News Today



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.