पटना | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिदी दिवस पर राज्य और देश के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी से गर्व और सम्मान के साथ हिदी सीखने तथा कामकाज में भी इस भाषा को माध्यम के रूप में अपनाने की अपील की । श्री कुमार ने बुधवार को ट्वीट कर लोगों को हिदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि हिदी जनमानस की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है। बिहार में राजभाषा के रूप में हिदी सरकारी कामकाज की भाषा है।मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे अपने कामकाज में हिदी को माध्यम के रूप में अपनाएं तथा गर्व एवं सम्मान के साथ हिदी को सीखें, समझें तथा प्रयोग में लाएं ।