Nitish ने गर्व और सम्मान के साथ हिदी सीखने तथा कामकाज में अपनाने की अपील की

Samachar Jagat | Wednesday, 14 Sep 2022 02:36:43 PM
Nitish appeals to learn Hindi with pride and respect and adopt it in work

पटना |  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिदी दिवस पर राज्य और देश के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी से गर्व और सम्मान के साथ हिदी सीखने तथा कामकाज में भी इस भाषा को माध्यम के रूप में अपनाने की अपील की । श्री कुमार ने बुधवार को ट्वीट कर लोगों को हिदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि हिदी जनमानस की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है। बिहार में राजभाषा के रूप में हिदी सरकारी कामकाज की भाषा है।मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे अपने कामकाज में हिदी को माध्यम के रूप में अपनाएं तथा गर्व एवं सम्मान के साथ हिदी को सीखें, समझें तथा प्रयोग में लाएं ।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.