Nirjala Ekadashi 2023: समाज सेवियों ने निर्जला एकादशी पर लगाई ठंडाई की स्टॉल

Shivkishore | Wednesday, 31 May 2023 11:58:12 AM
Nirjala Ekadashi 2023: Social workers set up Thandai stall on Nirjala Ekadashi

इंटरेनट डेस्क। देशभर में आज निर्जला एकादशी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाय जा रहा है। भक्तगण मंदिरों में भगवान की सेवा पूजा कर आज व्रत कर रहे है। आज इस मौके पर जयपुर में कई जगहों पर विशाल ठंडाई सेवा का आयोजन भी किया जा रहा है।

जहां कई समाज सेवियों द्वारा ठंडाई के स्टॉल लगाए गए है, जिसमें हर किसी व्यक्ति को ठंड़ाई पिलाई जा रही है और धर्म कमाया जा रहा है। ऐसा ही आयोजन जयपुर के प्रताप नगर के सेक्टर 11 में व्यापार मंडल की और से भी किया गया। यहां पर ठंडाई के स्टॉल लगाकर लोगों को ठंड़ाई बांटी गई।

इस मौके पर समाज सेवी डॉ. कृष्ण हरी शर्मा, डॉ.राजेश चौधरी, डॉ. अखिल बंसल, डॉ. दिपांशु गुरूनानी, जैविक डायग्नोस्टिक के डॉयरेक्टर सूरज धायल, रवि पारीक, समाज सेवी रामजी सैन, पत्रकार शिव किशोर शर्मा और समाज सेवी प्रवीण भारद्वाज, अपूर्व मिश्रा मौजूद रहे। 

pc- whatsapp
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.