रोज अखबारों में छप रहीं खबरें खोल रही हैं पीएम मोदी की गारंटी की पोल खोल: Ashok Gehlot

Hanuman | Monday, 27 May 2024 08:43:00 AM
News published daily in newspapers are exposing PM Modi's guarantee: Ashok Gehlot

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं विधवाओं की पेंशन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने एक खबर को पोस्ट करते हुए अपनी बात कही है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं को मजबूत करने का निवेदन किया है।  उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है। 

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध में ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की जनता को गारंटी दी थी कि हमारी सरकार की किसी योजना को बंद या कमजोर नहीं किया जाएगा, परन्तु रोज अखबारों में छप रहीं खबरें इस गारंटी की पोल खोल रही हैं। 87 लाख बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं विधवाओं की पेंशन ना आना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

यह पेंशन ना सिर्फ इनके जीवनयापन में मदद करती है बल्कि इन्हें आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का मौका देती है। मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निवेदन करता हूं कि सामाजिक सुरक्षा की इन योजनाओं को मजबूत करें जिससे राजस्थान के आमजन का सम्मान बढ़े।

PC: abplive

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.