रावत पब्लिक स्कूल में "नरसिम्हा यज्ञ एवम हरिनाम संकीर्तन"

Preeti Sharma | Tuesday, 18 Apr 2023 01:08:17 PM

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर में विद्यार्थियो में शुभ संस्कार स्थापित करने हेतु "नरसिम्हा यज्ञ"एवम हरिनाम संकीर्तन का आयोजन अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा हरे कृष्ण मूवमेंट के माध्यम से किया गया।
हवन का आयोजन श्री सिद्ध स्वरूप दास के निर्देशन में हुआ।


इस हवन में कक्षा 6 से 8 तक के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यार्थियो ने सामूहिक रूप से हरिनाम संकीर्तन किया एवम नरसिम्हा मंत्र का उच्चारण किया
प्रतिवर्ष होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य प्रेरक रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बी एस रावत हैं।


रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विद्यालय में प्रतिवर्ष हरिनाम संकीर्तन एवम हवन का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियो को समृद्ध भारतीय परंपरा एवम जीवनशैली से परिचित कराना है।


श्री रावत जो कि अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी के सचिव भी है,ने कहा कि वर्तमान युग में विद्यार्थियो में अच्छे संस्कारों के द्वारा ही हम एक समृद्ध एवम सुसंस्कृत भारत का निर्माण कर सकेंगे।


हवन के संपूर्ण होने पर विद्यालय की प्राचार्या मैत्रेयी शुक्ला ने अक्षय पात्र फाउंडेशन  का धन्यवाद ज्ञापित किया।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.