नागौर सांसद Hanuman Beniwal ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- भारतीय जनता पार्टी की सरकार अभी तक...

Hanuman | Friday, 13 Dec 2024 08:27:37 AM
Nagaur MP Hanuman Beniwal targeted Bhajan Lal government, said- Bharatiya Janata Party government is still...

इंटरनेट डेस्क। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से राजस्थान की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब खींवसर विधानसभा क्षेत्र के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में स्थित तांतवास गांव में एक दलित मेघवाल परिवार पर हमला करके मारपीट करने के मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। 

इस संबंध में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में स्थित तांतवास गांव में एक दलित मेघवाल परिवार पर हमला करके मारपीट से जुड़े मामले में 8 दिसंबर को पीडि़त परिवार द्वारा थाने में दर्ज करवाया मगर आज तक कोई भी प्रभावी कार्यवाही आरोपियों के खिलाफ नहीं हुई। सोशल मीडिया पर यह पूरा मामला वायरल हुआ मगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार अभी तक सोई हुई है।  

कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं होना नागौर पुलिस के दलित विरोधी रवैए को दर्शाती है
मैंने मामले को लेकर राजस्थान पुलिस के महानिदेशक व अजमेर रेंज के आईजी से दूरभाष पर वार्ता करके शीघ्रता से दलित परिवार पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है। इस प्रकार के मामले में अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं होना नागौर पुलिस के दलित विरोधी रवैए को दर्शाती है। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल इससे पहले भाजपा सरकार के सामने कई मामले उठा चुके हैं। 

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.