नागौर सांसद Hanuman Beniwal ने भजनलाल सरकार को दे डाली ये चेतावनी, कहा- तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़...

Hanuman | Wednesday, 18 Dec 2024 08:42:46 AM
Nagaur MP Hanuman Beniwal gave this warning to Bhajanlal government, said- tampering with Tejaji's faith...

इंटरनेट डेस्क। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बायतु विधानसभा के सवाऊ पदमसिंह गांव के चौराहे के तेजा भक्तों द्वारा लगाई गई वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा को पुलिस- प्रशासन द्वारा हटाने पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इस संबंध में हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश की भजनलाल लाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि बायतु विधानसभा के सवाऊ पदमसिंह गांव के चौराहे के पास तेजा भक्तों द्वारा लगाई गई सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा को पुलिस- प्रशासन द्वारा हटा कर पुलिस थाने में ले जाना करोड़ों तेजा भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ है।

राजस्थान सरकार का यह कृत्य भाजपा की कुंठित मानसिकता को दर्शा रहा है। स्थानीय लोग आंदोलित है, मेरी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  से अपील है कि तत्काल तेजाजी की प्रतिमा को पुन:सम्मान के साथ स्थापित करने हेतु संबंधित को निर्देशित करे।  तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.