सांसद Hanuman Beniwal ने अब भजनलाल सरकार से कर डाली है ये मांग

Hanuman | Thursday, 08 Aug 2024 03:43:28 PM
MP Hanuman Beniwal has now made this demand from Bhajanlal government

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब जोधपुर शहर में एक होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की छत से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से सफाईकर्मी राहुल वाल्मीकि की मौत पर दुख प्रकट किया है।

आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाली ने राजस्थान की भजनलाला सरकार से दिवंगत युवक के परिजनों आर्थिक सहायता देने सहित अन्य मांगों को जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। हनुमान बेनीवाल ने आज इस संबंध में ट्वीट किया है।

आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट किया कि जोधपुर शहर में एक होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की छत से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से सफाईकर्मी राहुल वाल्मीकि की मृत्यु हो जाने के समाचार अत्यंत दुखद है। परमात्मा दिवंगत युवक की आत्मा को शांति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। राजस्थान सरकार दिवंगत युवक के परिजनों की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई वार्ता अनुसार आर्थिक सहायता देने सहित अन्य मांगो को जल्द पूरा करें। 

PC: twitter
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.