- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वीर तेजाजी महाराज के नाम से लगे बोर्ड को पुन: लगवाने की अपील की है। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि एक तरफ नगर परिषद ब्यावर में स्थित शहरी सीमा में सेंदड़ा रोड़ पर लोक देवता वीर तेजाजी सर्किल के निर्माण की अनुमति नगर परिषद की साधारण सभा में दी जाती है दूसरी तरफ संकीर्ण मानसिकता के कुछ लोगों के इशारे पर वीर तेजाजी महाराज के नाम से लगे बोर्ड को हटा दिया जाता है। इससे जाट समाज सहित सर्व समाज में शासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।
वीर तेजाजी महाराज ने गौ- रक्षा करते हुए बलिदान दिया था जो हम सभी के आराध्य है और उनके नाम से लगे बोर्ड को हटाना तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास है, जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा। मेरी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील है कि आपकी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जिस तरह ऐसे कृत्य किए जा रहे है वो जन आस्था के साथ खिलवाड़ है। अविलंब तेजाजी के नाम से लगे बोर्ड को पुन: सम्मान के साथ लगाया जाए।
PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें