- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि राजस्थान को लूटा है दिल से,कांग्रेस का झूठ का पुलिंदा फिर से। बीते 5 वर्षों में कांग्रेस द्वारा जन घोषणा पत्र में की गई अधिकतर घोषणाएं कागजों में ही दफन होकर रह गई थी। अबकी बार जनता का विश्वास भाजपा के संकल्प पत्र के साथ हैं।
कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का वादा किया था, जो ढकोसला साबित हुआ है। कांग्रेस शासन में 6 बार पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाया गया और वर्तमान में सर्वाधिक महंगा पेट्रोल डीजल राजस्थान में मिल रहा है।
राज्य सरकार पेट्रोल पर 31.04 प्रतिशत वैट, डीजल पर 19.30 प्रतिशत वैट वसूल रही है। 3 दिसंबर के बाद जैसे ही राजस्थान में भाजपा सरकार आएगी, बाकी राज्यों की तरह राजस्थान में भी पेट्रोल के रेट की समीक्षा की जाएगी।
PC: thinq360