Jhalawar जिले में चार किलो से अधिक अफीम बरामद , दो तस्कर गिरफ्तार

varsha | Tuesday, 09 May 2023 02:49:11 PM
More than four kg of opium recovered in Jhalawar district, two smugglers arrested

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में डग थाना क्षेत्र में चार किलो से अधिक अफीम बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि डीएसटी और थाना डग पुलिस की टीम ने सोमवार को नाकाबंदी में बड़ी कार्रवाई कर स्विफ्ट कार सवार तस्कर गांव छान थाना डग निवासी राकेश कुमार महाजन (30) और रमेश लाल दर्जी (52) को गिरफ्तार कर चार किलो 100 ग्राम अफीम और बिक्री रकम 37 हजार रुपए बरामद किये है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना पुलिस और डीएसटी टीम द्बारा घाटी डोबड़ा रोड पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोक कर कार में सवार इन दोनों आरोपियों से यह अफीम बरामद हुई। उनसे नापतोल के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा और बिक्री रकम 37००० मिले। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। 

Pc:Hindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.