- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया सीबीआई जेल में है, उन्हें जमानत नहीं मिल पाई है और उसके कारण ही वो जेल के अंदर है। लेकिन इस बीच आप की और से इस मामले में बड़े आरोप लगाए जा रहे है और कहा जा रहा है की सिसोदिया को सीबीआई की और प्रताड़ित किया जा रहा है।
खबरों की माने तो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को ‘प्रताड़ित’ किया जा रहा है। उनसे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा की वो कागज झूठे आरोपों से भरे पड़े है।
आपकों बता दें की सीबीआई ने सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में भ्रष्टाचार को लेकर और जांच में कथित रूप से सहयोग नहीं करने के आरोप में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। सीबीआई अदालत ने शनिवार को सिसोदिया की हिरासत छह मार्च तक बढ़ा दी थी।