Najafgarh police station में चोरी के मामले में आरोपी व्यक्ति ने की आत्महत्या

varsha | Thursday, 08 Jun 2023 04:15:12 PM
Man accused in theft case commits suicide in Najafgarh police station

नयी दिल्ली। नजफगढ़ थाने में चोरी के आरोप में पकड़े गए 23 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि शेख अब्दुला ने नजफगढ़ थाने के हवालात में बुधवार रात 10 बजकर 41 मिनट पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि उसे चोरी के दो मामलों में संलिप्तता के आरोप में बुधवार को दिन में ही गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई थी।उन्होंने बताया कि वह पहले भी दो अपराधिक मामलों में संलिप्त था।

हालांकि तथ्यों की पुष्टि की जा रही है।डीसीपी ने बताया कि संबंधित न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा मामले की जांच की जा रही है। थाने के सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित कर लिया गया है और इससे घटनाक्रम की पुष्टि की जाएगी।

pc:TodayliveIndia



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.