- SHARE
-
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में बृहस्पतिवार तड़के पशुओं को ले जा रहे एक ट्रक की, टाइलों से लदे एक अन्य ट्रक से टक्कर होने पर चार लोगों और 150 भेड़ों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब चार बजे नांदेड़-कलमनुरी मार्ग पर मालेगांव फाटा में हुई। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा।
कलमनुरी के पुलिस निरीक्षक वैजनाथ मुंडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भेड़ों को ले जा रहे ट्रक ने टाइलों से लदे एक अन्य वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में चार लोगों और 150 भेड़ों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति पशुओं को ले जा रहे ट्रक में सवार थे।अधिकारी ने कहा कि उसी ट्रक में यात्रा कर रहे एक अन्य व्यक्ति को चोटें आईं और उसे पड़ोसी जिले नांदेड़ के एक अस्पताल भेज दिया गया।उन्होंने कहा कि बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रकों को सड़क से हटा दिया और यातायात के लिए मार्ग खोल दिया।
Pc:Navabharat (नवभारत)