Maharashtra: अमरावती में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, सात अन्य घायल

varsha | Tuesday, 23 May 2023 10:28:30 AM
Maharashtra: Five killed, seven injured in road accident in Amravati

मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हादसा राज्य की राजधानी मुंबई से करीब 650 किलोमीटर दूर अमरावती के खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर-अंजनगांव रोड पर सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ।

अधिकारी ने बताया कि हताहतों में अधिकतर एक ही परिवार के सदस्य हैं। वे एक पारिवारिक समारोह से दरियापुर लौट रहे थे।उन्होंने कहा, ‘‘ हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।’’ घायलों को दरियापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Pc:Navabharat (नवभारत)



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.