- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मध्यप्रदेश से हत्या का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। इसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। अब यहां के जबलपुर जिले के शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम घंसौर में घर में घुसे तीन नकाबपोश व्यक्तियों ने एक महिला की दर्दनाक हत्या करने का मामला सामने आया है। इन लोगों ने बहू के साथ सो रही महिला की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी।
इसके बाद इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी फरार हो गए। उनके जाने के बाद वहंा पर मौजूद बहू ने परिवार के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रकरण को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है।
खबरों के अनुसार, शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम घंसौर निवासी मुन्नालाल पटेल किसी कार्य से जबलपुर गया हुआ था। देर रात उसकी पत्नी हीरा बाई अपनी बड़े बेटी की पत्नी के साथ घर में सो रही थी। अन्य बेटे अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। बड़ा बेटा रात में खेत पर था।
भयभीत होकर विरोध नहीं कर सकी बहू
पुलिस को बड़ी बहू ने जानकारी दी कि रात में दरवाजे की कुंडी खुलने पर तीन नकाबपोश व्यक्ति घर में घुस गए। इस दौरान उन्होंने सो सास रही गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। ये देखकर वह भयभीत हो गई और किसी प्रकार का विरोध नहीं कर सकी। बाद में आरोपियों के जाने के बाद उसने घटना के संबंध में परिवार के लोगों को जानकारी दी। पुलिस ने सूचना मिलने पर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें