Madhya Pradesh: Mandsaur में पुलिस ने जब्त की 20 किलो हेरोइन, एक गिरफ्तार

varsha | Thursday, 04 May 2023 04:24:28 PM
Madhya Pradesh: Police seized 20 kg heroin in Mandsaur, one arrested

मंदसौर। मध्यप्रदेश की मंदसौर जिला पुलिस ने राजस्थान के एक शातिर तस्कर द्बारा पूर्वोत्तर से लाई जा रही लगभग 20 करोड़ मूल्य की हेरोइन जप्त की है।

जिले की शामगढ़ पुलिस थाने के एक दल ने कल देर रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक के केबिन में छिपा कर लाई जा रही 20 किलो 320 ग्राम हेरोइन जप्त कर आरोपी ट्रक चालक को मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।

रतलाम रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार सिह के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर शामगढè पुलिस थाने के एक दल ने बुधवार रात मेलखेड़ा-गरोठ रोड पर राजस्थान के एक ट्रक को रोककर गहन तलाशी ली। इस दौरान ट्रक के केबिन में बने गुप्त चेंबर में 4 पैकेट के अंदर छुपा कर रखी गई 20 किलो 320 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है ।

श्री सिह के अनुसार बरामद हेरोइन को जप्त कर ट्रक चालक राजस्थान के जोधपुर निवासी कालू सिह भाटी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद तीन अन्य को सह आरोपी बनाया गया है। प्रकरण में आगामी जांच जारी है। 

Pc:ETV Bharat



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.