- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से हत्या का एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां के दलौदा थाना क्षेत्र में ब्रिज के पास पुलिया के नीचे सिर कुचले और अधगले शव को लेकर पुलिस ने ये चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा किया कि अवैध संबंधों के चलते बड़ावदा निवासी दिनेश ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी। उन्होंने मृतक को पहले शराब पिलाई थी। इसके बाद सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
खबरों के अनुसार, तीन दिसंबर को दलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम आक्या के पास दिव्य श्री होटल के सामने पुलिया के नीचे यहां पानी में मिले एक अज्ञात मृतक की पहचान राहुल पिता रोडुमल सुर्यवंशी उम्र 27 साल निवासी सोनगरी जिला मंदसौर के रूप में हुई। पुलिस ने इसके बाद हत्या के संबंध में साइबर सेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिनेश पिता जगदीश चौहान, प्रकाश पिता चत्तर चौहान और मनोहर पिता दिलीप केवट को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद तीनों ने शराब पार्टी करने के बाद राहुल सूर्यवंशी की हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया।
अवैध संबंध से बाधा बन रहे राहुल को रास्ते से हटाने का बनाया था प्लान
पुलिस ने बताया कि मृतक का ससुराल ग्राम ऊनी जिला रतलाम में होने से दिनेश चौहान व राहुल आपस में परिचित थे। इसी कारण दोनों का एक-दूसरे के घर आना जाना था। इस दौरान आरोपी दिनेश ने मृतक राहुल की पत्नी से अवैध संबंध बना लिए। इसके बाद दिनेश ने राहुल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसी के तहत उसने अपने दो साथियों के साथ राहुल की हत्या कर दी।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें