Madhya Pradesh: सुहागरात की थी पूरी तैयारी, उससे पहले ही बिस्तर पर दुल्हन ने किया ऐसा, बाद में...

Hanuman | Wednesday, 18 Dec 2024 04:04:07 PM
Madhya Pradesh: All preparations were done for the wedding night, before that the bride did this on the bed, later...

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर एक बार तो आपको भी विश्वास नहीं होगा। नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुलवारा से ये वारदात सामने आई है। यहां पर पत्नी द्वारा अपने ही पत्नी को सुहागरात के दिन जहर देने का मामला सामने आया है। 

 रामजानकी मंदिर में चरखारी के महोबा उत्तर प्रदेश की खुशी नाम की लडक़ी का युवक से विवाह हुआ था। सुहागरात के दिन दूल्हा-दुल्हन कमरे के अंदर गए थे। इस दौरान दुल्हन ने दूल्हे को दूध में जहरीला पदार्थ डालकर पिला दिया। इसके बाद घर में परिवार में हडक़ंप मच गया।

खबरों क अनुसार, परिजनों ने पुलिस को बताया कि दुल्हन द्वारा दुल्हे को जहर मिला दूध पिलाने से वह कमरे में बेहोश हो गया। सुबह परिवार के सदस्यों ने दूल्हे के कमरे में देखा तो उनके होश उड़ गए। यहां पर युवक बेहोश था। होश आने पर उसने बतया कि दुल्हन 8 से 10 लाख के जेवर और 25000 रुपए नगद लेकर फरार हो गई। युवक ने बताया कि ये विवाह कराने के लिए गांव के ही सुखाई महराज ने 1 लाख 60 हजार रुपए भी लिए थे।

होश में आने के बाद दूल्हे ने किया खुलासा
खबरों के अनुसार, परिवार के लोग बेहोशी की हालत में युवक को जिला अस्पताल लेकर गए थे। इसके बाद दूल्हे ने होश में आने के बाद खुलासा किया। दूल्हे राजदीप रावत के पिता अशोक रावत ने इस संबंध में नौगांव थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

PC: loktantraudghosh
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.