- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। समग्र शिक्षा के अंर्तगत करीब 1382 पदों के परिणाम को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दिए गए बयानपर अब भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मदन दिलावर ने इस संबंध में ट्वीट किया कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे...। शिक्षा विभाग का बेड़ागर्क करने वाले डोटासरा अब हम पर उंगली उठा रहे हैं। मेरी उनको सलाह है कि पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। समग्र शिक्षा में अपने प्यादों को लगाकर क्या-क्या खेल खेले गए? खुलासा करूंगा तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे।
अब इनके प्यादों की छंटनी का नबर आया तो तिलमिला रहे है। तुम्हारे द्वारा फैलाई गई गंदगी को साफ करने में समय तो लगेगा, पर में साफ करके रहूंगा। खूब चिल्लाओ। आरएसएस से कांग्रेस वाले क्या तुलना करेंगे? आरएसएस के स्वयंसेवक तो देश चला रहे है और तुम्हारी कांग्रेस से ज्यादा अच्छे से चला रहे है। भ्रष्टाचार की बात तो डोटासरा और उनकी कांग्रेस ना करे तो ही अच्छा है। सारा देश लूट कर खाने वाले और भर्ती परीक्षाओं के पेपर चोर हम पर उंगली उठाने की हिम्मत कर रहे है। मेरी उनको सलाह है कि जिनके घर शीशे के होते है वो दूसरे पर पत्थर नहीं फेंका करते है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने किया था ये ट्वीट
इससे पहले गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया था समग्र शिक्षा के अंर्तगत करीब 1382 पदों के लिए के 24 जुलाई से 6 अगस्त तक ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किए, लेकिन 3 महीने के बाद भी परिणाम जारी नहीं हुआ। क्योंकि पर्ची सरकार के शिक्षा मंत्री रिजल्ट रोककर बैठे हैं। ताकि वो अपने चहेतों और आरएसएस के लोगों को इन पदों पर बैठाकर शिक्षा का बेड़ागर्क कर सकें। क्या मुख्यमंत्री जी... भ्रष्टाचार का अड्डा बनते शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर संज्ञान लेंगे?
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें