- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में रोजाना किसी न किसी जगह से दुष्कर्म की खबर सुनने को मिल ही जाती है। अब दुष्कर्म के ऐसा ही चौंकाने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। अब एक व्यक्ति द्वारा मामा के रिश्ते का शर्मसार करने का मामला सामने आया है।
खबरों के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपनी ही भांजी के साथ पहले पंजाब में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद भांजी की अश्लील फोटोज वायरल करने की धमकी देकर उससे लाखों रुपए के जेवर और छह हजार रुपए भी ले लिए। मामा की हवस यहीं पर शांत नहीं हुई। इसके बाद आरोपी ने अपनी भांजी को लखनऊ और गोंडा बुलाकर फिर दुष्कर्म किया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने अब इस संबंध में अपनी कार्रवाई करते हुए आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है।
पीडि़ता की शिकायता पर पुलिस ने बताया कि वह गत अक्टूबर में अमेठी निवासी मामा पंजाब स्थित उनके घर आए थे। यहां पर नशीला पदार्थ खिलाकर मामा ने अपनी भांजी के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने भांजी के अश्लील तस्वीरें खींच ली। इसके बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर भांजी से घर मे रखे लाखों रुपए के जेवर व छह हजार रुपए ले लिए।
लखनऊ और गोंडा में भी किया दुष्कर्म
कुछ दिन बाद आरोपी ने अपनी भांजी को फोन कर कहा कि उसे लखनऊ के पीजीआई इलाके में एक प्रोजेक्ट मिला है। उसने जेवर व रुपए देने के बहाने भांजी को यहां पर बुलाया। पीजीआई में भी उसेन दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने गोंडा ले जाकर भी भांजी दुष्कर्म किया। पुलिस ने अब इस मामले में आरोपी को सेक्टर-आठ अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें